ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पुंछ में LoC पर नये सिरे से गोलीबारी, तनाव बढ़ा

पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार रात संदिग्ध घुसपैठियों के एक समूह की गतिविधियों को भांपने के बाद भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई जिसके बाद नये सिरे से सीमा पर तनाव बढ़ गया है.
रक्षा प्रवक्ता कर्नल आर के पालटा ने बताया कि
शनिवार रात पौने दस बजे के आसपास पुंछ सेक्टर के कृष्णाघाटी सब सेक्टर के दूसरी तरफ नियंत्रण रेखा के नजदीक 6 से 7 लोगों की गतिविधि देखी गयी.
भारतीय सीमा में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है.
प्रवक्ता के अनुसार भारतीय जवानों ने संदिग्ध घुसपैठियों पर गोली चलाईं जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. कर्नल पालटा ने कहा कि करीब आधे घंटे तक गोलीबारी के बाद संदिग्ध घुसपैठिये मौके से गायब हो गये. दोनों ओर से गोलीबारी में कमी आई है लेकिन यह जारी है.
संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि उग्रवादियों के किसी समूह ने या बार्डन एक्शन टीम ने गतिविधि की होगी.
48 घंटे के ठहराव के बाद शनिवार रात फिर से गोलीबारी शुरू हो गयी. इससे पहले गुरूवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. दो भारतीय जवानों की बर्बर हत्या के बाद पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम की यह तीसरी घटना थी.
पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पास के गांव खाली कराए पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत सामने आई है. पाकिस्तान के सूत्रों से खबर मिली है कि पाकिस्तान ने कश्मीर में भारत आने वाले तमाम रास्ते बंद करने का फैसला लिया है. सूत्रों का ये भी दावा है कि सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तानी सेना एलओसी के पास के गांव खाली करा रही है.