
मोबाइल व चार्जर लेकर घूम रहे हैं लोग
इन दिनों लोग अपने हाथों में मोबाइल व चार्जर लेकर घूम रहे हैं। जहां कहीं भी जेनरेटर का प्वांइट दिखा, मौका ताड़ कर लगा दिया मोबाइल को चार्जिंग में। शनिवार को मोबाइल चार्ज करने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लोगों की लंबी कतार लगी थी। जो बिजली संकट की विभीषिका बताने के लिए काफी थी।
हीटर भी फेल
बिजली की भीषण कटौती को सबसे ज्यादा घरेलू महिलाएं कोस रही हैं। सुबह आंख खुलने से पहले बिजली चली जाती है। शाम को खाना बनाने के वक्त भी नहीं रहती। ठंड की ठिठुरन से बचने के लिए पहले हीटर या ब्लोअर चलाकर काम कर लेती थीं। अब तो हीटर व ब्लोअर मुंह चिढ़ाते हैं।
पानी की भी किल्लत
बिजली नहीं रहने से घरों में पानी की भी भीषण किल्लत हो गई है। तमाम घरों में तो नित्यकर्म के लिए भी पानी की किल्लत हो रही है।
व्यापारियों की कमाई जेनरेटर में स्वाहा
बिजली की बेहिसाब कटौती से शहर के व्यापारी भी परेशान हैं। व्यापार चलाने के लिए घंटों जेनरेटर चलाना पड़ता है। कई व्यापारियों ने रोष भरे लहजे में कहा, जेनरेटर में डीजल के रूप में हमारा खून जल रहा है। दिन भर की कमाई और मुनाफा डीजल में ही स्वाहा हो रहा है।