ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अल्पमत में झारखंड सरकार, JMM ने लिया समर्थन वापस

अल्पमत में झारखंड सरकार, JMM ने लिया समर्थन वापस
झारखंड में राजनीतिक संकट गहरा गया है। सरकार में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा(जेएमएम) ने समर्थन वापस ले लिया है। झारखंड में बीजेपी और जेएमएम की मिलजुली सरकार चल रही थी। जेएमएम के समर्थन वापस लेते ही बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार अल्पमत में आ गई है। जेएमएम ने मुख्यमंत्री बदलने की मांग की थी।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जेएमएम और बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही थी। जेएमएम का कहना था कि अब बीजेपी के मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा हो गया है और शर्त के मुताबिक अब जेएमएम को मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए। लेकिन बीजेपी ने इस तरह की किसी भी डील से साफ इनकार कर दिया था।
जिसके बाद आज हेमंत सोरेन ने समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया। लेकिन उन्होंने कहा कि आखिरी फैसला जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन लेंगे। जेएमएम ने अर्जुन मुंडा को हटाने की मांग की थी। झारखंड विधानसभा में कुछ 81 सीटें हैं, बीजेपी और जेएमएम के पास 18-18 सीटें हैं।