ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे मोबाइल स्टोर

रेलवे स्टेशनों पर अब टैलीफोन बूथ की जगह पर मोबाइल शॉप खुला करेंगी जिसके लिए रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। सभी मंडलों को रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी कर स्टेशनों पर मोबाइल शॉप चलाने तथा इसके लिए उचित प्रबंध करने को कहा है। जानकारी के अनुसार अब तक रेल वे स्टेशनों पर लोगों को मोबाइल रीचार्ज
तथा मोबाइल फोन से संबंधित सामान खरीदने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है लेकिन अब रेलवे ने नया आदेश जारी कर स्टेशनों पर मोबाइल स्टोर खोलने को कह दिया है।
नई योजना के तहत रेलवे प्रति माह 6 हजार रुपए शुल्क के तौर पर वसूल करेगा। बदले में मोबाइल स्टोर खोलने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें खास बात यह है कि इन स्टोर में इंटरनैट सर्फिंग के साथ-साथ मोबाइल रीचार्ज कूपन, नए मोबाइल सिम, मोबाइल एसैसरीज तथा अन्य मोबाइल से संबंधित सामान उपलब्ध रहेगा।
रेलवे स्टेशन पर इंटरनैट के प्रयोग को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं लेकिन अभी रेलवे बोर्ड ने इसके लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध करने को कहा है जिसके तहत इंटरनैट के प्रयोग के लिए आई.डी. प्रूफ इत्यादि उपलब्ध करवाए जाने का प्रबंध करने को कहा गया है। ध्यान योग्य है कि इससे पहले रेलवे स्टेशनों पर केवल पी.सी.ओ. खोले जाते थे जहां पर अब मोबाइल के जमाने में ग्राहक नहीं मिल रहे हैं तथा अधिकतर स्टेशनों पर तो यह पी.सी.ओ. बंद हो चुके हैं। काफी देर से मोबाइल से संबंधित सामग्री को स्टेशनों पर उपलब्ध करवाने की मांग चल रही थी।