ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पूर्व मध्य रेल के सीसीएम को नये साल का तोहफा

रेल मंत्रालय ने पूर्व मध्य रेल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) दीपक छाबड़ा समेत रेलवे के सात अफसरों को नये साल का तोहफा दिया है। रेलवे बोर्ड ने छह जोनल मुख्यालय में कार्यरत एक-एक तथा उत्तर रेलवे में कार्यरत दो अफसरों को एचएजी यानि उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नति दी है। मौके पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक नवगछिया रमेश प्रसाद ने भी शुभकामनायें व्यक्त की हैं |
एचएजी ग्रेड में जिन अफसरों को प्रोन्नति दी गयी है वे
सभी भारतीय रेलवे यातायात सेवा के अधिकारी हैं। रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव शिवदान सिंह द्वारा इस आशय का पत्र भेजे जाने के बाद पूर्व मध्य रेल हाजीपुर सहित मध्य रेलवे मुम्बई, पूर्व रेलवे कोलकाता, उत्तर रेलवे नई दिल्ली, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर तथा पश्चिम रेलवे मुम्बई के महाप्रबंधकों ने एक को छोड़कर वहां पदस्थापित उक्त सभी अफसरों को एचएजी ग्रेड के साथ उन्हीं पदों पर पुन: उनकी नियुक्ति करा दी है, जहां वे पहले से पदस्थापित हैं।
इस आदेश के बाद पूर्व मध्य रेल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दीपक छाबड़ा, पश्चिम रेलवे में मुख्य परिचालन प्रबंधक रविन्द्र कुमार टंडन, पूर्व रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक अम्बरिश कुमार गुप्ता, मध्य रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक राजेन्द्र दत्त त्रिपाठी, पश्चिम रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सीपी शर्मा तथा उत्तर रेलवे के सीएओ अशोक कुमार को उसी पद पर एचएजी ग्रेड में नियुक्त किया गया है। जबकि उत्तर रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव को एचएजी ग्रेड देकर उनका तबादला किया गया है तथा उन्हें पश्चिम मध्य रेलवे का मुख्य परिचालन प्रबंधक बनाया गया है। एचएजी ग्रेड पाने वाले उक्त सभी अधिकारियों को इसके लिए बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।