नवगछिया में पिछले दो सप्ताह से बिजली की बदहाल व्यवस्था के कारण बच्चे से लेकर बूढ़े तक बौखलाने लगे हैं | जहां लोगों को 24 घंटों में महज 2 से 4 घंटे ही बिजली नशीब हो पा रही है | जिसकी वजह से आम जन जीवन पर काफी बुरा असर पड़ रहा है |बिजली की व्यवस्था बिगड़ जाने से जहां एक ओर
बच्चो और छात्रों की पढ़ाई चौपट होने लगी है | वहीं दूसरी ओर आम लोगों के व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ना प्रारम्भ हो गया है | साथ ही आम लोगों का मोबाइल सेट अब हाथों का झुनझुना साबित होने लगा है | इसके अलावा भीषण ठंड के दौरान लोगों के हीटर और गीजर अब दिखावे की वस्तु बन कर रह गयी है | देश दुनिया का हाल बताने वाली और महिलाओं को सीरियल दिखाने वाली टीवी भी मौन हो गयी है |