ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

24 घंटे की मोबाइल सेवा से लैस हुआ महिला हेल्पलाइन

समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने शुक्रवार को सूबे के 35 जिलों में कार्यरत महिला हेल्प लाइन को चौबीस घंटे मोबाइल सेवा से लैस किए जाने की योजना का शुभारंभ किया। कोर यूजर ग्रुप (सीयूजी) के तहत चलने वाली इस योजना के तहत सभी हेल्प लाइन को मोबाइल उपलब्ध कराए गए हैं। जिलों में कार्यरत महिला हेल्प लाइन नंबर पर कोई भी महिला या लड़की अपनी समस्या
के बारे में शिकायत किसी भी समय कर सकेगी। इन नंबरों को बड़े स्तर पर प्रचारित किया जायेगा। इस नंबर को चार अंकों के टाल फ्री नंबर में परिवर्तित किए जाने की योजना पर भी काम चल रहा है। इस मौके पर महिला विकास निगम के एमडी इमामउद्दीन भी उपस्थित थे।
मंत्री ने बताया कि सरकार महिलाओं को सशक्तिकरण को ले राज्य नीति लाने जा रही है। फिलहाल पालिसी के ड्राफ्ट पर काम चल रहा है। इस बारे में महिला संगठनों की राय भी एक कार्यशाला के माध्यम से ली जानी है। प्रस्तावित महिला नीति में घरेलू हिंसा पर विशेष ध्यान दिया जाना है। वहीं जिलों में लंबित दुष्कर्म के सभी मामलों के संबंध में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को स्पीडी ट्रायल का निर्देश दिया गया है।
मंत्री ने कहा कि महिला विकास निगम के कर्मियों के क्षमता संव‌र्द्धन की दिशा में काम आगे बढ़ाया जाएगा। महिला विकास निगम के एमडी इमामउद्दीन ने कहा कि हेल्प लाइन को ले पंचायती राज प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूह, महिला सामाख्या और जीविका को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए बजट का भी प्रावधान किया गया है।