बिहार में हल्की शीतलहर की
वजह से ठंड का प्रकोप जारी है। रविवार से ही लोगों को ठंड से राहत
मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि राज्य
में हल्की शीतलहर का प्रकोप फिलहाल जारी रहेगा। रविवार के बाद ही लोगों को
ठंड से राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के भागलपुर जिले में सबौर शनिवार को सबसे ठंडा
स्थान रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री रहा। इस बार मकर संक्रांति पर धूप खिली रहेगी। कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात के परिचालन पर उलटा असर पड़ा है। सेन ने बताया कि रात 9 बजे से सुबह 8:30 बजे तक कोहरा रहेगा। 17 जनवरी के बाद लोगों को कोहरे से राहत मिलेगी।
पटना एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट ने बताया कि दृश्यता खराब होने के कारण 3:30 बजे तक हवाई यातायात बाधित रहा। 3:30 बजे मुंबई-दिल्ली की पहली उड़ान पटना एयरपोर्ट पर उतरी। पटना एयरपोर्ट पर रोज 24 विमानों का परिचालन होता है। 3:30 बजे के बाद एयरपोर्ट पर दृश्यता 1600 मीटर हुई। कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ है। पूर्व मध्य रेलवे सूत्रों ने बताया कि दर्जनों रेलगाड़ियां देर से चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य के भागलपुर जिले में सबौर शनिवार को सबसे ठंडा
स्थान रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री रहा। इस बार मकर संक्रांति पर धूप खिली रहेगी। कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात के परिचालन पर उलटा असर पड़ा है। सेन ने बताया कि रात 9 बजे से सुबह 8:30 बजे तक कोहरा रहेगा। 17 जनवरी के बाद लोगों को कोहरे से राहत मिलेगी।
पटना एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट ने बताया कि दृश्यता खराब होने के कारण 3:30 बजे तक हवाई यातायात बाधित रहा। 3:30 बजे मुंबई-दिल्ली की पहली उड़ान पटना एयरपोर्ट पर उतरी। पटना एयरपोर्ट पर रोज 24 विमानों का परिचालन होता है। 3:30 बजे के बाद एयरपोर्ट पर दृश्यता 1600 मीटर हुई। कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ है। पूर्व मध्य रेलवे सूत्रों ने बताया कि दर्जनों रेलगाड़ियां देर से चल रही हैं।