ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

देश भर में सभी 12वीं का रिजल्ट 30 जून से पहले

देश के सभी माध्यमिक शिक्षा बोर्डो की 12वीं का रिजल्ट 30 जून से पहले देने का निर्देश दिया गया है ताकि आइआइटी एवं अन्य इंजीनियरिंग कालेजों में विद्यार्थियों को नामांकन कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके लिए सीबीएसई ने तैयारी शुरू कर दी है।
ये बातें शनिवार को काउंसिल आफ बोर्ड आफ स्कूल
एजुकेशन (कोब्से) सह सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के चेयरमैन विनीत जोशी ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में बाल्डवीन एकेडमी के सिलवर जुबली समारोह में कहीं।
श्री जोशी ने अभिभावकों को सचेत करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चों के पास सूचना प्राप्त करने के बहुत से माध्यम हैं। ऐसे में उन्हें टीवी एवं इंटरनेट के उपयोग से रोकना संभव नहीं है लेकिन यह तय करना अभिभावकों का काम है कि बच्चे संचार माध्यमों का कितना उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका भी बच्चों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण होती है। मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने कहा कि शिक्षा ही विकास का सही माध्यम है। सरकार शिक्षा के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस अवसर पर आये अतिथियों का स्वागत बाल्डवीन एकेडमी के प्राचार्य डा.राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि विद्यालय विगत 25 वर्षो से सूबे के छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर सभी अतिथियों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सीसीई पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर सभी को लोटपोट कर दिया। इस अवसर पर शिव तांडव काफी आकर्षक रहा। मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, सांसद राम कृपाल यादव, विधायक नितिन नवीन, पटना कालेज के प्राचार्य डा.रासबिहारी प्रसाद सिंह सहित कई लोगों ने भाग लिया।