ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सरकार शहीद हेमराज का सिर वापस लाए: परिवार

दिल्ली से करीब 175 किलोमीटर दूर मथुरा के शेरनगर गांव में दो दिन पहले शहीद हेमराज का अंतिम संस्कार किया गया था.
अंतिम संस्‍कार की जगह पर शनिवार को शहीद लांस नायक हेमराज के परिजन और गांववाले भूख हड़ताल पर बैठ गए. मांग ये कि शहीद का सिर वापस लाए भारत सरकार.

प्रशासन के दबाव में शहीद हेमराज का परिवार प्रदर्शन वाली जगह से लौट गया. लेकिन परिवार वालों ने ये जरूर कहा कि वो भूख हड़ताल जारी रखेंगे.
एक तरफ परिवार से लेकर शहीद के गांव वाले नाराज हैं तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी इनकी नाराजगी को गलत बताकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही है.
समाजवादी पार्टी के महासचिव राम आसरे कुशवाहा के मुताबिक, 'यूपी सरकार ने शहीद के परिवार के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की है. उनके परिवार की नाराजगी गलत है क्‍योंकि माननीय नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की वजह से ही उनके बेटे का शव उन तक पहुंच पाया है. जब नेताजी रक्षा मंत्री थे तो उन्‍होंने ही शहीदों के शव उनके घरवालों तक पहुंचाने की व्‍यवस्‍था कराई थी.'
यूपी सरकार की बदइंतजामी का अंदाजा देश ने उस दिन भी देखा जब शहीद के अंतिम संस्कार में रोशनी तक का इंतजाम नहीं हो पाया था. सरकार दावे तो बडी बड़ी करती है लेकिन हकीकत कोसों दूर है.
गौरतलब है कि मंगलवार को पाकिस्तानी हमलावरों के हमले में हेमराज शहीद हुए थे. बताया जाता है कि पाकिस्तानी हमलावर शहीद हेमराज का सिर साथ ले गए थे.