ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ठंड ने ठिठुरा दी अमरनाथ व आम्रपाली सहित नौ एक्सप्रेस ट्रेनों की चाल

इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड ने नवगछिया में ठहरने वाली नौ एक्सप्रेस ट्रेनों की चाल को ठिठुरा दिया है | जिसकी वजह से इन ट्रेनों का इंतजार करते करते यात्री भी ठिठुरने लग जाते हैं | जिसके लिए रेलवे की तरफ से अब तक अलाव या अन्य कोई इंतजाम नहीं किया जा सका है |

जानकारी के अनुसार गुरुवार को 15653 अमरनाथ  एक्सप्रेस 14.10 घंटे, 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 6.40 घंटे , 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 15.30 घंटे , 15646 अप दादर एक्सप्रेस 2.00 घंटे , 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस 10.30 घंटे , 1363 अप हाटे बजारे एक्सप्रेस 2.20 घंटे , 15609 अप अवध आसाम एक्सप्रेस 2.15 घंटे , 15610 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस 5.50 घंटे तथा 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस 4.00 घंटे विलंब से चल रही हैं |