
सभी को खूब भाता है |
तिलकुट में सबसे ज्यादा मांग गया के कारीगरों द्वारा बनायी जा रही खास्ता तिलकुट की देखी जा रही है | जो नवगछिया के स्टेशन रोड स्थित अरविंद तिलकुट भंडार में बनवायी जा रही है | इसके मालिक अरविंद कुमार बताते हैं कि इस समय तीन प्रकार की तिलकुट का निर्माण कराया जा रहा है | जिसमें चालू 100 रुपये किलो तथा मीडियम 160 रुपये किलो बेची जा रही है | वहीं स्पेशल खास्ता तिलकुट 180 रुपये किलो ही बेची जा रही है |
मकर संक्रान्ति को लेकर नगर में रेबडी, गजक, तिलकुट, गुड़ आदि की अस्थाई दुकानें सजी है जहां पर लोग दान पुण्य करने के लिए उक्त खाद्य सामग्री की खरीददारी कर रहे हैं। सिर्फ चीनी से बने तिलवा की बिक्री भी अच्छी देखि जा रही है | जो बाजार में 60 रुपये किलो पर जगह जगह उपलब्ध देखा जा रहा है |
प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित शिव शंकर ठाकुर के अनुसार प्रत्येक वर्ष मकर संक्रान्ति पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता था, बीते वर्ष पर्व को लेकर भ्रांति थी और पर्व 15 जनवरी को मनाया गया। लेकिन इस वर्ष पर्व को लेकर कोई भ्रांति नहीं है और मकर संक्रान्ति सोमवार को मनाई जाएगी। मकर संक्रान्ति के अवसर पर गंगा स्नान एवं गंगातट पर दान को अत्यंत शुभकारक माना गया है।