ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दिल्ली से लेकर नवगछिया तक लहराया तिरंगा, विशिष्ट लोग हुए सम्मानित

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान की धुन के साथ ही गणतंत्र दिवस की भव्य परेड जहां दिल्ली के राजपथ से लालकिले के लिए शुरू हुई। वहीं इस मौके पर नवगछिया में भी अनुमंडल मुख्यालय, पुलिस लाइन सहित जगह जगह राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया गया | इस मौके पर
नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विशिष्ट कार्यों के लिए विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित
भी किया गया | इसके अलावा पेरेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तथा झांकी प्रस्तुत करने वाले को भी सम्मानित किया गया |

दिल्ली में जहां सबसे पहले सेना के चार हेलीकॉप्टरों ने राजपथ के ऊपर आकाश में उड़ान भरी। एक हेलीकॉप्टर पर तिरंगा और बाकी तीन पर थलसेना, नौसेना और वायुसेना के ध्वज लहरा रहे थे। वहीं नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में भूमि सुधार उपसमाहर्ता संजय कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय की मौजूदगी में अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने ध्वजारोहण किया | जहां राष्ट्र धुन के साथ एनसीसी के जवानों, बीएमपी के जवानों, बिहार पुलिस के जवानों, बालिका स्काउट तथा बालक स्काउट के द्वारा तिरंगे को सलामी दी गयी |
इस मौके पर साहसिक कार्य के लिए  राम चंद्र मांझी, सामाजिक कार्यों के लिए प्रवीण कुमार भगत एवं डा0 बीएल चौधरी, शिक्षा विद के लिए राम कुमार साहू, मंजूषा चित्रकला को जीवंत करने के लिए उलूपी झा, नवगछिया में खेल को कायम रखने के लिए घनश्याम प्रसाद, गौशाला के सराहनीय विकास के लिए राम प्रकाश रुंगटा, पत्रकारिता के लिए नवगछिया समाचार के संपादक राजेश कानोडिया, हिंदुस्तान के पत्रकार संजीव चौरसिया, प्रभात खबर के पत्रकार ऋषभ कुमार मिश्रा 'कृष्णा', दैनिक जागरण के पत्रकार राशिद आलम को शील्ड के साथ सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया |
इसके अलावा पैरेड में बेहतर प्रदर्शन के लिए एनसीसी को प्रथम, बीएमपी को द्वितीय व बिहार पुलिस को तृतीय तथा स्काउट को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया | साथ ही बेहतर झांकी की प्रस्तुति के लिए आवासीय आइडियल विद्या मंदिर को पुरस्कृत किया गया | जहां बिहार विधान सभा के सचेतक सह स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पूर्व सांसद डा0 आरके राणा, पूर्व सांसद अनिल यादव, जदयु जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, नगर पंचायत मुख्य पार्षद पति चंदेश्वरी सिंह, डा0 आरसी राय, मीरा झा सहित दर्जनों प्रमुख लोगों की मौजूदगी थी |
अनुमंडल मुख्यालय के पश्चात अनुमंडल पुलिस कार्यालय व उपकारा नवगछिया, अधिवक्ता संघ कार्यालय, अंबेडकर भवन, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय, कृषि उत्पादन बाजार समिति सहित विभिन्न जगहों पर भी झंडोत्तोलन किया गया | समारोह की भव्यता पुलिस लाइन में भी दिखी | जहां नवगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंह ने पैरेड का निरीक्षण कर तिरंगे का ध्वजारोहण किया |