
इस वर्ष पैरेड के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले दल को भी सम्मानित किया जाएगा | साथ ही झांकी को भी सम्मानित किया जाएगा | मौके पर अनुमंडल भर के प्रमुख लोगों की मौजूदगी होगी |
जानकारी के अनुसार सम्मानित होने वालों में साहसिक कार्य के लिए राम चंद्र मांझी, सामाजिक कार्यों के लिए प्रवीण कुमार भगत एवं डा0 बीएल चौधरी, शिक्षा विद के लिए राम कुमार साहू, मंजूषा चित्रकला को जीवंत करने के लिए उलूपी झा, नवगछिया में खेल को कायम रखने के लिए घनश्याम प्रसाद, गौशाला के सराहनीय विकास के लिए राम प्रकाश रुंगटा, पत्रकारिता के लिए नवगछिया समाचार के संपादक राजेश कानोडिया, हिंदुस्तान के पत्रकार संजीव चौरसिया, प्रभात खबर के पत्रकार ऋषभ कुमार मिश्रा 'कृष्णा', दैनिक जागरण के पत्रकार राशिद आलम शामिल हैं |