नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा ओपी अंतर्गत एनएच पर मुरली चौक के समीप एक मेक्सी में पीछे से तेज रफ्तार बोलेरों जोरदार ठोकर मारते हुए रफूचक्कर हो गयी | जिसकी ठोकर से मेक्सी सड़क किनारे पड़ी दूसरी वाहन से टकरा गयी | फलस्वरूप मैक्सी में सवार दो व्यापारियों की मौत हो गयी | वहीं मेक्सी का ड्राइवर घायल हो गया |
जिसका इलाज अन्यत्र कराया जा रहा है |
जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना दिन के लगभग दो बजे की है | जब उक्त बीआर 10जी 6801 नंबर की मेक्सी में दाल भर कर दो व्यापारी कहीं ले कर जा रहे थे | इसी बीच तेज रफ्तार से पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी ने जोरदार ठोकर दे मारी और भागने में सफल रही | मौके पर मौजूद बबलू, सीपीएन इत्यादि चार पाँच लोगों ने काफी मुश्किल से ड्राइवर को बाहर निकाला | जिसे इलाज के लिए तत्काल कहीं भेज दिया गया | इसके बाद आगे की सीट पर फंसे दोनों लोगों को भी काफी दिक्कत से बाहर निकाला गया | जिसमें से एक के सर में गंभीर चोट थी | वहीं दूसरे के पैर और जांघ में | जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया | जहां रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी | जिनके नाम और पता की जानकारी रंगरा पुलिस को नहीं मिल पायी है |