ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिसरा रिपोर्ट पर निर्भर होगी मुखिया के खिलाफ कार्रवाई

आरोपी मुखिया के खिलाफ नहीं मिली गवाही 
नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत भवनपुरा पंचायत के मुखिया बंटी सिंह पर लगे एक दंपत्ति की पिटाई के बाद मौत का आरोप अब बिसरा रिपोर्ट पर ही निर्भर लग रहा है । कारण कि मृत दंपत्ति के पुत्र नरोत्तम द्वारा लगाये गये आरोप की मंगलवार को गाँव में पुलिस को कोई गवाही नहीं मिली ।
वहीँ पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में आरोप का कोई खुलासा नजर नहीं आ रहा है । इसलिए मामला विधि विज्ञान प्रयोगशाला के भरोसे हो चुका है । जिसकी रिपोर्ट आने पर ही पुलिस की अगली कार्रवाई होगी ।
इस मामले में नवगछिया पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने भवनपुरा गाँव जाकर लोगों से पूछताछ भी की | साथ ही बताया कि वादी के बयान के आधार पर ह्त्या का मामला दर्ज कर लिया गया है । जिसका अनुसंधान जारी है ।
वहीं भवनपुरा के आरोपी मुखिया विनीत सिंह उर्फ बंटी सिंह ने बताया कि मुझे कानून एवं प्रशासन पर विश्र्वास है कि मामले के निष्पक्ष जांच होगी। जिसमें मुझको न्याय मिलेगा ।