ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

'रेस-2' ने पहले दिन कमाए 15.12 करोड़ रुपये

निर्देशक अब्बास-मस्तान की एक्शन फिल्म 'रेस 2' ने बाक्स आफिस पर पहले ही दिन 15.12 करोड़ रुपये कमाए.
इंडिया थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन, स्टूडियोज, डिजनी यूटीवी के निदेशक गौरव वर्मा
ने कहा कि रेस 2 को जैसी सफलता मिली है उससे हम बेहद खुश हैं. फिल्म को व्यापक समर्थन मिले इसके लिए हमने इसे 3200 पर्दो पर एकसाथ रिलीज किया. यह अब तक की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है.
फिल्म जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नाडीस जैसे सितारों से सजी है. यह फिल्म 2008 में प्रदर्शित हुई 'रेस' की सिक्वल है. सैफ और अनिल कपूर को इस फिल्म में दोबारा भूमिका मिली है जबकि बाकी नए कलाकार हैं.