
रेल सूत्रों के अनुसार
मंगलवार को 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 20 घंटे और 15484 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 20 घंटे विलंब से चल रही हैं | जबकि सोमवार को भी 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 22 घंटे और 15484 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 19 घंटे विलंब से नवगछिया आयी थी | साथ ही 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 23 घंटे विलंब से आयी थी |