ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जारी है ठंड का कहर सीमांचल और महानंदा पर

भीषण ठंड के इस मौसम में दिल्ली से आने वाली 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस और 15484 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस पर ठंड का कहर लगातार जारी है | जिसकी वजह से ये ट्रेनें पिछले कई दिनों से लगातार काफी लेट से चल रही हैं | फलस्वरूप इन ट्रेनों के यात्रियों की भी हालत खास्ता हो जाती है |
रेल सूत्रों के अनुसार
मंगलवार को 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 20 घंटे और 15484 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 20  घंटे विलंब से चल रही हैं | जबकि सोमवार को भी 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 22 घंटे और 15484 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 19 घंटे विलंब से नवगछिया आयी थी | साथ ही 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 23 घंटे विलंब से आयी थी |