ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला धराया

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को रेल पुलिस ने मंडल रेल कार्यालय कटिहार के समीप से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक खगड़िया निवासी हेमंत कुमार साह ने न्यू जलपाईगुड़ी के मो. यासीन को रेलवे में ग्रुप डी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर
45 हजार रुपया ऐंठ लिए। नियुक्ति पत्र दिलाने के नाम हेमंत ने यासीन को डीआरएम कार्यालय बुलाया। यासिन ने जब ठग युवक से नियुक्ति पत्र की मांग की तो वह टाल-मटोल करने लगा। इसी बीच दोनों के बीच मारपीट की नौबत बन आयी। ठगी के शिकार युवक ने इसकी जानकारी वहां मौजूद आरपीएफ जवानों को दी। सूचना मिलने पर रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ठग युवक को गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लिए गए युवक से रेल पुलिस पूछताछ कर रही है।