सौराष्ट्र के लिए रणजी मैच में जबरदस्त तिहरा शतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा का प्लेइंग 11 में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है।
गौरतलब
है कि इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 4-0 से हरा दिया था और
अब पांच वनडे मैचों में मुकाबले की बारी है। सीरीज का पहला मैच राजकोट में
खेला जाएगा जहां घरेलू सीजन में जमकर रन बरसे हैं। सवाल ये है कि क्या बीते
महीने में लगातार हार के ग्रॉफ को रोक कर टीम इंडिया क्या क्रिकेट के
दीवानों को इस बार जीत का तोहफा देने में कामयाब होगी?
राजकोट
में बल्लेबाजों को बुरे दौर से निकलकर रन बनाने होंगे और इस वजह से पहले
चार नम्बर पर बल्लेबाजी करने वाले मुंबई के अजिंक्ये रहाणे, दिल्ली के
अनुभवी ओपनर गौतम गंभीर, दिल्ली के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पंजाब के
ऑलराउंडर युवराज सिंह पर अहम दारोमदार होगा। चेतेश्वर पुजारा ने वनडे टीम
में शामिल होने का जश्न जबरदस्त तिहरा शतक बनाकर मनाया है, लेकिन इंग्लैंड
के खिलाफ पहले वनडे में सौराष्ट्र के बल्लेबाज को मौका मिलना मुश्किल है।
पुजारा को शामिल करने के लिए युवराज और सुरेश रैना में से एक को बाहर
बैठाना होगा और पहले मैच में ये संभव नहीं लगता। वैसे पुजारा के टीम में
शामिल होने से इन दोनों बल्लेबाजों पर जबरदस्त दबाव होगा।
गेंदबाजी
में टीम इंडिया के लिए दिल्ली के ईशांत शर्मा, यूपी के भुवनेश्वर कुमार,
बंगाल के समी अहमद और तमिलनाडु के आर अश्विन मोर्चा संभालेंगे जबकि पांचवे
गेंदबाज की भूमिका रविंद्र जडेजा की होगी। दूसरी ओर अगर इंग्लैंड टीम की
बात करें तो कप्तान एलेस्टर कुक को ऑफ स्पिनर स्वान, स्विंग गेंदबाज एंडरसन
और बल्लेबाज ट्रॉट की कमी खलेगी। ऐसे में बल्लेबाजी में कप्तान एलेस्टर
कुक, केविन पीटरसन और बेल की अहम भूमिका होगी। अगर गेंदबाजी की बात करें तो
फिन्न और स्टुअर्ट ब्राड का सामना करना भारत के लिए आसान नहीं होगा।