ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पंचायत उपचुनाव को ले प्रशासन सक्रिय, सभी बूथों पर वीडियोग्राफी

डीएम ने की पंचायत उपचुनाव की तैयारी की समीक्षा
सभी मतदान केंद्र में वीडियोग्राफी कराने का दिया निर्देश
पंचायत उपचुनाव 20 दिसम्बर को है। जिला प्रशासन मुखिया के दो पदों और जिला परिषद की एक सीट पर हो रहे चुनाव को लेकर अधिक संवेदनशील है। चुनाव पंच और सरपंच के भी पदों के लिए हो रहे हैं। कुल 148 बूथों पर वोट डाले जाएंगे।
जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने मुखिया के दो पदों पर हो रहे चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्र भवनों में वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है।
रविवार को डीएम ने
पंचायत उपचुनाव की तैयारी की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहां वाहनों की सघन जांच कराई जाए। मतदाताओं को प्रभावित करने तथा प्रलोभन देने की कोशिश पर नजर रखने को कहा गया है। उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। कहा कि सभी मतदान केंद्रों स्टैटिक फोर्स रहेंगे। 35 पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया है। विधि व्यवस्था को 12 सेक्टर और तीन जोन में बांटा गया है। सभी दंडाधिकारियों के पास वायरलेस रहेगा। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक केएस अनुपम, नवगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार ठाकुर, एसडीओ सुनील कुमार, सुशील कुमार और संजय प्रसाद, सभी निर्वाची पदाधिकारी तथा संबंधित थाना इंचार्ज और कमांडेंट उपस्थित थे।