
सूत्रों के अनुसार प्रावधान के अनुसार सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन सबों को भागलपुर भेज दिया गया।
इधर, सूत्रों की माने तो केंद्रीय कारा रवाना किये गये बंदियों में आजीवन कारावास प्राप्त बबलू ठाकुर, सकलदेव चौधरी, मो. हसन उर्फ जमीर, कमल किशोर मुनी, धनेश्वर मुनी व राकेश सिंह शामिल है। वहीं, तीन वर्ष की सजा पाये बंदियों में सुमन मंडल, बबलू मंडल व रंजीत कुमार को भी जेल प्रशासन द्वारा भागलपुर स्थानांतरित किया गया है।