ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मुंगेर जेल में छापेमारी, मोबाइल और नशीले पदार्थ बरामद


बिहार के मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित जेल में सोमवार को पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी में कैदी वार्ड से मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित नशीले पदार्थ और कई आपतिजनक सामान बरामद किए गए हैं।
मुंगेर के असिस्टेंट एसपी राजीव मिश्रा

ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन को जेल से व्यवसायियों को मिल रही रंगदारी मांगने की खबर के बाद सुबह जेल में छापेमारी की गई।
इस छापेमारी में पुलिस ने कैदी वार्ड से पांच मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड, मोबाइल चार्जर, नशीले पदार्थ सहित एक डायरी बरामद की है। डायरी में कई लोगों के नाम कोड द्वारा लिखे गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सामान कैसे जेल में पहुंचे इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि मुंगेर जेल में कई नक्सली और अपराधी बंद हैं।