ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नॉर्वे में बच्चे से दुर्व्यवहार में भारतीय मां-बाप को सजा

अपने सात साल के बेटे से दुर्व्यवहार के मामले में गिरफ्तार भारतीय दंपति को ओस्लो की अदालत ने सजा का ऐलान कर दिया है। अनुपमा और चंद्रशेखर को क्रमशः 15 और 18 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।
हैदराबाद के पति-पत्नी अनुपमा और चंद्रशेखर को नॉर्वे के चाइल्ड वेलफेयर विभाग द्वारा आरोपित किए जाने के बाद ओस्लो की अदालत ने सज़ा
सुनाई। अदालत ने इस दंपति को अधिकतम सजा सुनाई है।
अदालत ने जिरह के दौरान बचाव पक्ष की ये दलील ठुकरा दी कि उनका बेटा साई श्रीराम दिमागी रूप से हायपर एक्टिव है। साथ ही बच्चे काफी छोटे हैं। इस आधार पर सजा से माफी मिले।
फैसले के बाद हैदराबाद में परिजन सदमे में हैं और इस फैसले के खिलाफ वो उच्च न्यायालय जाएंगे। साथ ही वो इस बात की भी पड़ताल कर रहे हैं कि क्या दोनों को ज़मानत मिल सकती है।