ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

'बिहार बचाओ यात्रा' पर निकलेंगे रामविलास

लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान छह जनवरी से 'बिहार बचाओ यात्रा' पर निकलेंगे। उन्होंने राजग सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मनरेगा (महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कार्यक्रम) में छह हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर लिया गया। मगर राज्य सरकार सीबीआइ जांच से भाग रही है। वह कैग (नियंत्रक एवं महालेखाकार परीक्षक) की रिपोर्ट पर भी कार्रवाई नहीं कर रही है। रामविलास, मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि
अब जबकि नरेंद्र मोदी को भाजपा ने प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित सा कर दिया है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि वे गठबंधन जारी रखेंगे या नहीं? उन्होंने कहा कि एफडीआई के मुद्दे पर वे कांग्रेस के साथ हैं।
उनके अनुसार राज्य में अपराध बहुत बढ़ा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। ऐसे में 'बिहार बचाओ यात्रा' बहुत जरूरी हो गई है। इसकी शुरूआत खगड़िया जिले से की जाएगी। जनवरी में बारह जिलों, फरवरी में आठ जिलों, मार्च में पांच जिलों व अप्रैल में आठ जिलों में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
विभिन्न दल के सांसदों के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात का जिक्र करते हुए रामविलास ने कहा कि उनके साथ अल्पसंख्यकों पर होने वाली ज्यादतियों की चर्चा की गयी। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर गंभीर रुख अपनाया है।