गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ की मांग पर बीजेपी
संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात की तैयारी में
है। बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के घर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में ये
निर्णय लिया गया। बैठक के बाद लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा
कि दिल्ली में आपातकाल से भी बुरे
हालात हैं।
सुषमा
ने महिलाओं और प्रदर्शन कर रहे दूसरे लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज को भी
गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि हमको दुख है कि संसद के दोनों सदनों में हमने
ये मामला उठाया लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं आया। मैंने ऑल
पार्टी मीट और स्पेशल सेशन के लिए भी शिंदे और पीएम से अपील की पर सरकार ने
हमारे दोनों सुझाव ठुकरा दिए।
सुषमा ने पूछा कि सरकार क्या पुलिस के डंडों के जरिए हालात संभालना चाहती
है कल जिस तरह इंडिया गेट पर महिलाओं के साथ बर्बरता दिखाई गई, लड़कियों पर
पुरुष पुलिसकर्मियों ने लाठी चलाई वो इमरजेंसी के हालात से भी बदतर थी। कल
हम राष्ट्रपति से मिलकर विशेष सत्र की मांग करेंगे ताकि कानून में संशोधन
किया जा सके। सुषमा ने कहा कि देशभर में महिलाओं के खिलाफ जो उत्पीड़न हो
रहा है, ये गुस्सा उसके खिलाफ है।