
नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक बाजार स्थित बाबा गणिनाथ गोविंद धाम में बाबा गणिनाथ गोविन्द का 8वां वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम व समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मध्यदेशीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन साह, जिला अध्यक्ष राजकिशोर साह,
प्रखंड अध्यक्ष शंकर साह समेत क्षेत्रीय सचिव बलराम साह, दिनेश साह व निरंजन साह आदि समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे | जहां सैकड़ों लोग नवगछिया से पैदल बाबा गणिनाथ गोविंद धाम पहुंचे। इस दौरान पूरा वातावरण उत्सवी एवं भक्तिमय रहा । इस अवसर आयोजित वैश्य समाज के खुले अधिवेशन में वैश्य समाज के लोगों ने कहा कि आज भी वैश्यों को उपेक्षित रखा गया है। उसे आज भी वह अधिकार प्राप्त नहीं है जिसका वैश्य समाज हकदार है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि वे वैश्यों के अधिकार के बावत जल्द ही केन्द्र सरकार को ज्ञापन देंगे। इस वार्षिकोत्सव में प्रात: आठ बजे पूजन शुरु हुआ। पूरे राज्य के विभिन्न जिलों समेत दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में वैश्य समाज के युवक, युवती, बच्चे, महिला, पुरुष एवं वृद्ध मौजूद थे।