पिछले चार महीने से मन के भीतर गूंज रही शहनाइयों की गूंज आज से खुल कर सारे आम गूंजनी शुरू हो रही हैं | इस सीजन
का पहला लग्न 24 नवंबर को है। इस बार नवंबर माह से लेकर मार्च 2013 तक
सिर्फ 22 विवाह मुहूर्त हैं।
नवगछिया के प्रमुख ज्योतिषाचार्य शिव शंकर ठाकुर बताते हैं कि
इस बार मलमास तारा अस्त होने के कारण पांच माह में रात्रि और दिवा लग्न के प्रमुख रूप से सिर्फ 22 शुभ मुहूर्त हो रहे हैं। 15 दिसंबर को खरमास लगने से 13 जनवरी 2013 तक लग्न व मांगलिक कार्यो पर रोक लग जाएगी।
इसके बाद पुनः 16 जनवरी से लग्न की शुरुआत होगी | यह लग्न 16 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा। 16 एवं 17 जनवरी को रात्रि में दो-दो शुभ लग्न हैं। 23 जनवरी को एक लग्न गोधूलि की है। उधर दिवा लग्न (दिन की लग्न) भी कई तिथियों में पड़ रही है।
इधर दिसंबर माह में 6 शुभ लग्न 5 से 8 दिसंबर तक और फिर 11 एवं 14 दिसंबर को विवाह का अच्छा मुहूर्त है। जनवरी में 16 से 18 जनवरी, 23 जनवरी, 27, 28, 30 एवं 31 जनवरी हैं। फरवरी में 6 शुभ लग्न क्रमश: 1 फरवरी, 4 से 7 फरवरी एवं 14 फरवरी है।
14 फरवरी से 10 अप्रैल तक शुक्रास्त पड़ रहा है। इसमें शुभ कार्य नहीं होते इसलिए विवाह का योग नहीं बनता। वैसे शुक्रास्त 14 फरवरी से शुरू हो रहा है किंतु उसी दिन बसंत पंचमी पड़ रही है इसलिए दिन में 11 बजे से 3 बजे के बीच शुभ लग्न है, जिसमें विवाह होंगे।
ये हैं शुभमुहूर्त
24 नवंबर, 28 नवंबर, 29 नवंबर, 30 नवंबर, 5 दिसंबर, 7 दिसंबर, 8 दिसंबर, 16 जनवरी 2013, 17 जनवरी, 18 जनवरी, 23 जनवरी, 30 जनवरी, 31 जनवरी, 1 फरवरी, 4 फरवरी, 5 फरवरी, 6 फरवरी, 7 फरवरी।
नवगछिया के प्रमुख ज्योतिषाचार्य शिव शंकर ठाकुर बताते हैं कि
इस बार मलमास तारा अस्त होने के कारण पांच माह में रात्रि और दिवा लग्न के प्रमुख रूप से सिर्फ 22 शुभ मुहूर्त हो रहे हैं। 15 दिसंबर को खरमास लगने से 13 जनवरी 2013 तक लग्न व मांगलिक कार्यो पर रोक लग जाएगी।
इसके बाद पुनः 16 जनवरी से लग्न की शुरुआत होगी | यह लग्न 16 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा। 16 एवं 17 जनवरी को रात्रि में दो-दो शुभ लग्न हैं। 23 जनवरी को एक लग्न गोधूलि की है। उधर दिवा लग्न (दिन की लग्न) भी कई तिथियों में पड़ रही है।
इधर दिसंबर माह में 6 शुभ लग्न 5 से 8 दिसंबर तक और फिर 11 एवं 14 दिसंबर को विवाह का अच्छा मुहूर्त है। जनवरी में 16 से 18 जनवरी, 23 जनवरी, 27, 28, 30 एवं 31 जनवरी हैं। फरवरी में 6 शुभ लग्न क्रमश: 1 फरवरी, 4 से 7 फरवरी एवं 14 फरवरी है।
14 फरवरी से 10 अप्रैल तक शुक्रास्त पड़ रहा है। इसमें शुभ कार्य नहीं होते इसलिए विवाह का योग नहीं बनता। वैसे शुक्रास्त 14 फरवरी से शुरू हो रहा है किंतु उसी दिन बसंत पंचमी पड़ रही है इसलिए दिन में 11 बजे से 3 बजे के बीच शुभ लग्न है, जिसमें विवाह होंगे।
ये हैं शुभमुहूर्त
24 नवंबर, 28 नवंबर, 29 नवंबर, 30 नवंबर, 5 दिसंबर, 7 दिसंबर, 8 दिसंबर, 16 जनवरी 2013, 17 जनवरी, 18 जनवरी, 23 जनवरी, 30 जनवरी, 31 जनवरी, 1 फरवरी, 4 फरवरी, 5 फरवरी, 6 फरवरी, 7 फरवरी।