ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पंडित चोटी कांड की आग बिहार सहित कई प्रान्तों में फैली - मृगेन्द्र

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प पर पूजा नहीं कराने को लेकर 14 नवम्बर को पंडित अविनाश कुमार मिश्रा की चोटी काटने का मामला तूल पकड़ रहा है। संतोषी फ्यूल सेंटर के मालिक पर चोटी काटने का आरोप लगाते हुए विरोध में ब्राह्मणों एवं हिंदुओं ने जुलूस निकालकर पम्प मालिक अजीत चौधरी उर्फ बबलू चौधरी का स्टेशन चौक पर पुतला दहन किया। इससे पहले नवगछिया स्थित चैती दुर्गा स्थान से पंडित चोटी कांड के खिलाफ
दर्जनों पंडितों एवं समाज सेवियों तथा हिन्दू धर्मावलम्बियों का एक जुलूस निकाला गया | जो नवगछिया शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए कई प्रमुख मार्गों के रास्ते स्टेशन चौक पहुंचा | जहां सबों ने मिलकर कथित पेट्रोल पम्प मालिक का पुतला दहन किया | जुलूस के दौरान रास्ते में लोग पंप मालिक एवं घटना के विरोध में कई तरह के नारे लगा रहे थे |
 इस मौके पर अखिल भारतीय मैथिल संघ के जिला अध्यक्ष मृगेन्द्र कुमार ठाकुर ने नुक्कड़ सभा के दौरान मौजूद सभी पंडितों से अपील की कि इस प्रकार के आपराधिक छवि वाले लोगों के यहाँ पूजा पाठ या किसी भी प्रकार का कर्मकांड कराना बंद कर दें | साथ ही आने वाले चुनाव के दौरान ऐसे राजनीतिज्ञों का कडा विरोध भी करें | श्री ठाकुर ने बताया कि नवगछिया से पंडित चोटी कांड की उठी चिंगारी की आग बिहार के कई शहरों के अलावा देश भर के कई प्रान्तों में फैल चुकी है |
सभा को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने पंडितों से अपील भी की कि अब शंख के साथ साथ तलवार भी रखने की जरूरत है | अगर हमारे साथ गलत एवं अन्याय होगा तो हम परशुराम भी बन सकते हैं | गलत लोगों का संगठित हो कर विरोध करें |
सभा की अध्यक्षता करते हुए आजाद हिंद मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि यह देश द्रोह का मामला है | हिन्दू धर्म की पहचान पर हमला है | इस घटना से पीड़ित पंडित नवगछिया के महन्थ वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय का छात्र रहा है | छठ पूजा के बाद इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा |
 संयोजक सुरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि पंडितों के शिखा सूत्र (चोटी) पर हमला करना संविधान पर हमला करने के बराबर है | इसलिए ऐसे लोगों को संविधान के अनुसार दंडित करना चाहिए |
जुलूस एवं सभा में प्रभात कुमार, पवन  झा, शंभुनाथ झा, प्रभाष चन्द्र आचार्य, अजीत पाण्डेय, कौशल किशोर ठाकुर , रमेश शर्मा, नीरज शर्मा, नन्द किशोर शर्मा, विश्वंभर झा, विभाष झा आदि मौजूद थे।