ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आईपीएस बने नवगछिया के एसपी सहित बिहार पुलिस सेवा के 21 अधिकारी

नवगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंह सहित बिहार आरक्षी सेवा के 21 अधिकारियों का प्रोन्नति के माध्यम से भारतीय पुलिस सेवा में चयन हुआ है। कुछ माह पूर्व यूपीएससी बोर्ड में इस मसले पर बैठक हुई थी। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद राज्य सरकार ने भी आइपीएस में चयन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिकारियों से कहा गया है कि प्रभार प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
2009 और 2010 की रिक्तियों के विरुद्ध इनका चयन हुआ है। 2009 के लिए 6 और 2010 के लिए 15 अधिकारियों का चयन हुआ है।

जो आईपीएस बने
अनिल कुमार सिंह स्टाफ आफिसर आइजी कार्यालय दरभंगा, अजीत कुमार सत्यार्थी एसपी सहरसा, उपेंद्र प्रसाद सिंह एसपी निगरानी ब्यूरो मुजफ्फरपुर, विजय कुमार वर्मा समादेष्टा एसएसजी विशेष शाखा, कुमार एकले नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा, रत्‍‌नमणि संजीव समादेष्टा बीएमपी-2 डेहरी, राजेंद्र प्रसाद एसपी निगरानी ब्यूरो, मोहम्मद अख्तर हुसैन नगर पुलिस अधीक्षक गया, धीरज कुमार एसपी निगरानी ब्यूरो, सुरेश प्रसाद चौधरी रेल एसपी, विरेंद्र नारायण झा एसपी निगरानी विद्युत कोषांग, शंकर झा समादेष्टा बीएमपी-3 बोधगया, शिवकुमार झा एसपी रेल मुजफ्फरपुर, पंकज कुमार सिन्हा एसपी सीतामढ़ी, आनंद कुमार सिंह एसपी नवगछिया, श्रीधर मंडल समादेष्टा बीएमपी-15 बाल्मिकीनगर, ललन मोहन प्रसाद एसपी नवादा, सुनील कुमार पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (क्यू), सुधीर कुमार सिंह एसपी एसटीएफ, शेखर कुमार समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी तथा जितेंद्र मिश्र पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (बिहार सैन्य पुलिस)।