नवगछिया अनुमंडल सहित भागलपुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आज बुधवार को दस लाख से ज्यादा श्रद्धालु का गंगा
में डुबकी लगाने का अनुमान है। इसी हिसाब से अपने अपने क्षेत्र में सभी जन प्रतिनिधि एवं प्रशासन इंतजाम
करने में जुटा है ।
इस मौके पर काफी दूर दूर से श्रद्धालु गंगा स्नान को
पहुँच रहे हैं | जिसे लेकर तिनटंगा घाट , हाई लेवल घाट,
महादेवपुर घाट, लक्ष्मीपुर घाट, इस्माइलपुर के अलावा बरारी घाट इत्यादि के अलावा गंगा किनारे विभिन्न जगहों पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ है |
इस मौके पर काफी दूर दूर से श्रद्धालु गंगा स्नान को
पहुँच रहे हैं | जिसे लेकर तिनटंगा घाट , हाई लेवल घाट,
महादेवपुर घाट, लक्ष्मीपुर घाट, इस्माइलपुर के अलावा बरारी घाट इत्यादि के अलावा गंगा किनारे विभिन्न जगहों पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ है |