ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

छह साल में पूरी होंगी लंबित रेल परियोजनाएं : मुनियप्पा

केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री केएच मुनियप्पा ने कहा है कि रेलवे छह वर्षो में अपनी सभी लंबित परियोजनाओं को पूरा करेगी। श्री मुनियप्पा शनिवार को कटिहार जंक्शन में तत्काल आरक्षण सेवा के काउंटर के शुभारंभ के मौके पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आमलोगों की रेलवे से बड़ी आकांक्षाएं हैं व रेलवे इसे पूरा करने का भी प्रयास कर रहा है। इस दौरान रेल राज्यमंत्री ने कटिहार व आस-पास की समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि कटिहार से दक्षिण भारत के लिए रेल सेवा शुरू किए जाने को लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने जोगबनी से दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में पैंट्रीकार देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक ट्रेन को
सप्ताह में तीन दिन करने का आश्वासन दिया। रेल राज्यमंत्री ने कटिहार रेलमंडल के बेहतर कार्यो को लेकर दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करते हुए डीआरएम की सराहना की। इसके पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, विधायक तारकिशोर प्रसाद व महेश पासवान ने कटिहार रेलमंडल की विभिन्न समस्याओं की ओर रेल राज्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। इन जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आमलोगों को रेलवे से कई अपेक्षाएं हैं। रेल राज्यमंत्री से कटिहार-मनिहारी से आगे तेजनारायणपुर रेलखंड को शीघ्र शुरू किए जाने, कटिहार रेलमंडल की बेकार पड़ी 111 एकड़ भूमि पर कारखाना स्थापित करने, मनिहारी-साहिबगंज के बीच गंगा नदी पर रेल पुल बनाने, काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर सिख यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगें की गई। डीआरएम अरुण कुमार शर्मा ने आज का आरक्षण काउंटर की सुविधा के मद्देनजर लोगों को जानकारी दी। मौके पर जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव, सीनियर डीसीएम, एसडीओ, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट, पूर्व सांसद नरेश यादव, अनिल यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूनम पासवान, पूर्व विधायक सुनीता देवी आदि उपस्थित थीं। मौके पर रेल राज्यमंत्री से कांट्रेक्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने संवेदकों को भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की। वहीं इस दौरान दर्जनों अभ्यर्थियों ने गुआहाटी में खलासी के पद पर नियुक्ति पर जाने के दौरान स्थानीय लोगों के विरोध व मारपीट किये जाने से संबंधित अपनी व्यथा रेल राज्यमंत्री को सुनाई।