ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सात मंत्रियों के इस्तीफे राष्ट्रपति ने स्वीकार किए

विदेशमंत्री एसएम कृष्णा के बाद सूचना-प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी, सामाजिक न्याय मंत्री मुकुल वासनिक, पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय, सामाजिक न्याय राज्यमंत्री महादेव खंडेला, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री अगाथा संगमा और जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री विंसेंट पाला ने भी इस्तीफा दे दिया है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सभी सात केंद्रीय मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
रविवार सुबह साढ़े 11 बजे होने वाले कैबिनेट फेरबदल में
कमलनाथ को अतिरिक्त प्रभार के आसार हैं और उन्हें संसदीय कार्य मंत्रालय भी सौंपा जा सकता है। साथ ही कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। मंत्रिमंडल में जिन लोगों को शामिल किए जाने की संभावना है, उनमें अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने चिरंजीवी का नाम भी शामिल है, जिनके 18 विधायकों ने उनकी पार्टी पीआरपी के विलय के बाद आंध्र प्रदेश में कांग्रेस सरकार को स्थिरता दी।
विदेश मंत्रालय में उत्तराधिकारियों के रूप में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और कमनाथ के नाम शामिल हैं। सचिन पायलट, मिलिंद देवड़ा और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे युवा मंत्रियों को पदोन्नत किए जाने की संभावना है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले यह अंतिम फेरबदल हो सकता है।