भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार संजीव कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि डॉ श्री कृष्ण सिंह जी को शेरे बिहार
कहा जाता है । डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह जी ने बिहार को काफी विकसित किया था । कांग्रेस के ऐसे मुख्यमंत्री जिन्होंने बिहार की कृषि व्यवस्था को काफी मज़बूत किये थे ।
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में कई मुख्यमंत्री
हुए, लेकिन श्री कृष्ण सिंह जैसे कोई नहीं । उन्होंने किसान व् खेती को काफी महत्त्व दिया । किसी भी राज्य व् देश का विकास तभी हो सकता है। जब् सरकार कृषि उत्पाद को बढ़ावा देगी ।आज बिहार सरकार झूठा दावा करती है । बिहार सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया । अगर सरकार को विकास के बारे में सिखाना है तो डॉ श्री कृष्ण सिंह जी के काम से सीख ले ।
इस अवसर पर पूर्वोत्तार विकास राज्य मंत्री पवन सिंह घाटोवार ने उन्हें विकास पुरुष के रूप में याद किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद ने उनके सौम्य व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उन्हें संसदीय लोकतंत्र के शिल्पकार के रूप में याद किया। वहीं, सांसद महाबल मिश्रा ने केंद्र व दिल्ली सरकार से इस बात की मांग की कि बिहार केसरी के नाम पर भवन व सड़कों का निर्माण करवाया जाए, ताकि उन्हें लोग सदा के लिए याद रख सकें। इस मौके पर झारखंड के पूर्व मंत्री रविंद्र कुमार राय, बिहार के विधान पार्षद महाचंद्र मिश्रा, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश सिंह, समारोह के अध्यक्ष रामसागर ठाकुर, सदस्य प्रसून कुमार, मदन मोहन प्रिय, मिथलेश प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित रहे।