ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पेट्रोल हुआ मामूली सस्ता, मिला ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन

नई कीमत सोमवार मध्य रात्रि से लागू 

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कम्पनियों ने सोमवार को पेट्रोल की कीमत में मामूली कटौती की। नई कीमत सोमवार मध्य रात्रि से लागू होगी। कम्पनियों ने प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 56 पैसे घटा दी।
दरअसल डॉलर के मुकाबले रुपया के मजबूत होने के मद्देनजर तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 56 पैसा प्रति लीटर
घटा दिया है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन आयल के अनुसार पेट्रोल की कीमत 56 पैसे कम की गई है। देश के विभिन्न भागों में कर के अनुसार उपभोक्ताओं को 53 से 56 पैसा प्रतिलीटर की राहत मिल सकेगी।
पेट्रोल की कीमत में इस कमी को लोग ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन बता रहे हैं। जिनका कहना है कि पेट्रोल की कीमत तो पचास रुपये लीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिये।