गर्भवती युवती हत्याकांड में पुलिस ने मधु के जीजा धर्मेन्द्र कुमार और बहन सोनी को गिरफ्तार
कर लिया है। गर्भवती युवती मधु का गला धर्मेन्द्र के जीजा दीपक ने रेता था। धर्मेन्द्र के जीजा
दीपक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आनंद
कुमार सिंह ने दी। वे रविवार को नवगछिया स्थित आदर्शथाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गर्भवती युवती मधु की हत्या
खगडि़या जिला के गौगरी थाना क्षेत्र के राटन निवासी धमेन्द्र कुमार व साहु परबत्ता निवासी दीपक, जो धर्मेन्द्र का जीजा है, ने मिलकर किया था। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व मधु कुमारी की बहन सोनी देवी की शादी धमेन्द्र कुमार से हुई थी। धमेन्द्र सोनी को दिल्ली ले जा रहा था। सोनी के साथ मधु कुमारी को भी दिल्ली भेज दिया गया। सोनी कुमारी इंटर की परीक्षा देने गांव आ गई। इस बीच मधु कुमारी को अकेला पाकर धमेन्द्र व दीपक ने शारीरिक संबंध बनाया। मधु यह बात किसी से कह भी नहीं सकती थी। मधु के पेट में बच्चा पलने लगा। इसकी जानकारी धमेन्द्र को देर से हुई । मधु कुमारी रवि कुमार के साथ रहना चाहती थी। वह दूसरी जगह शादी करने को तैयार नही थी।
धमेन्द्र ने मधु कुमारी को रवि कुमार से मिलाने की बात कहकर नवगछिया लाया। धमेन्द्र अपनी पत्िन को मानसी में छोड़कर नवगछिया आ गया। नवगछिया आकर दीपक कुमार को फोन करके बुलाया। दोनों नवगछिया स्टेशन पर भूजा खाए । धर्मेन्द्र ने मधु के सामने रवि को बुलाने के लिए उसके मोबाइल पर कॉल किया। किंतु रवि ने मोबाइल नहीं उठाया । धमेन्द्र ने मधु को माल गोदाम के पीछे रवि से मिलाने की बात कहकर ले गया। तीनों व्यक्ति सुनसान स्थान जरव बाबा स्थान के पास पहुंचे। धर्मेन्द्र कुमार ने मधु को पटक दिया। दीपक कुमार मधु का गला दबा दिया। दम घुटने के पश्चात दीपक ने रेती से गला रेत दिया। घटना के पश्चात धमेन्द्र साहू परबत्ता गांव में रात्रि में रूका। सुबह अपने ससुराल गया। फिर वहां से अपने घर राटन गया। इस संबंध में अपने ससुराल ं तथा अपनी पत्िन को धर्मेन्द्र जरूर बताया होगा। हत्या में में सभी की मौन सहमति थी। घटना के दिन धमेन्द्र ने मामा साहू परबत्ता निवासी महेश सिंह को कई बार फोन किया था। महेश सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। दस जून को हुई थी हत्या दस जून को मधु की हत्या की गई थी। वह खगडि़या जिला के मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी गांव की निवासी थी । मधु कुमारी कुर्मी जाति की थी। वहीं उसका प्रेमी कलावर जाति । मधु कुमारी स्कूल जाती थी। रास्ते में रवि कुमार का घर था। दोनों के प्यार की जानकारी होने पर मधु कुमारी को स्कूल भेजना बंद कर दिया गया।
प्रेमी ने खोली मधु हत्याकांड की पोल
मधु कुमारी के प्रेमी रवि कुमार के सहयोग के चलते ही मधु हत्याकांड के उद्भेदन में पुलिस को सफलता मिली । पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने पत्रकारों के समक्ष स्वीकार करते हुए बताया दस जून को मधु की हत्या हुई थी। घटना की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज की गयी। पुलिस अज्ञात युवती के शव के शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया। तीन माह बाद रवि ने नवगछिया थाना आकर अज्ञात शव की मधु कुमारी की शिनाख्त के रूप में किया। पुलिस को अनुसंधान करने के लिये एक सूत्र मिला। जिसमें कडि़यों को जोड़ते-जोड़ते हत्या की तह तक पुलिस पहुंची। उन्होंने बताया कि मधु के जीजा धर्मेन्द्र कुमार ने मधु से मिलाने की बात कहकर पचास हजार रूपया भी रवि कुमार से वसूल किया।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गर्भवती युवती मधु की हत्या
खगडि़या जिला के गौगरी थाना क्षेत्र के राटन निवासी धमेन्द्र कुमार व साहु परबत्ता निवासी दीपक, जो धर्मेन्द्र का जीजा है, ने मिलकर किया था। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व मधु कुमारी की बहन सोनी देवी की शादी धमेन्द्र कुमार से हुई थी। धमेन्द्र सोनी को दिल्ली ले जा रहा था। सोनी के साथ मधु कुमारी को भी दिल्ली भेज दिया गया। सोनी कुमारी इंटर की परीक्षा देने गांव आ गई। इस बीच मधु कुमारी को अकेला पाकर धमेन्द्र व दीपक ने शारीरिक संबंध बनाया। मधु यह बात किसी से कह भी नहीं सकती थी। मधु के पेट में बच्चा पलने लगा। इसकी जानकारी धमेन्द्र को देर से हुई । मधु कुमारी रवि कुमार के साथ रहना चाहती थी। वह दूसरी जगह शादी करने को तैयार नही थी।
धमेन्द्र ने मधु कुमारी को रवि कुमार से मिलाने की बात कहकर नवगछिया लाया। धमेन्द्र अपनी पत्िन को मानसी में छोड़कर नवगछिया आ गया। नवगछिया आकर दीपक कुमार को फोन करके बुलाया। दोनों नवगछिया स्टेशन पर भूजा खाए । धर्मेन्द्र ने मधु के सामने रवि को बुलाने के लिए उसके मोबाइल पर कॉल किया। किंतु रवि ने मोबाइल नहीं उठाया । धमेन्द्र ने मधु को माल गोदाम के पीछे रवि से मिलाने की बात कहकर ले गया। तीनों व्यक्ति सुनसान स्थान जरव बाबा स्थान के पास पहुंचे। धर्मेन्द्र कुमार ने मधु को पटक दिया। दीपक कुमार मधु का गला दबा दिया। दम घुटने के पश्चात दीपक ने रेती से गला रेत दिया। घटना के पश्चात धमेन्द्र साहू परबत्ता गांव में रात्रि में रूका। सुबह अपने ससुराल गया। फिर वहां से अपने घर राटन गया। इस संबंध में अपने ससुराल ं तथा अपनी पत्िन को धर्मेन्द्र जरूर बताया होगा। हत्या में में सभी की मौन सहमति थी। घटना के दिन धमेन्द्र ने मामा साहू परबत्ता निवासी महेश सिंह को कई बार फोन किया था। महेश सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। दस जून को हुई थी हत्या दस जून को मधु की हत्या की गई थी। वह खगडि़या जिला के मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी गांव की निवासी थी । मधु कुमारी कुर्मी जाति की थी। वहीं उसका प्रेमी कलावर जाति । मधु कुमारी स्कूल जाती थी। रास्ते में रवि कुमार का घर था। दोनों के प्यार की जानकारी होने पर मधु कुमारी को स्कूल भेजना बंद कर दिया गया।
प्रेमी ने खोली मधु हत्याकांड की पोल
मधु कुमारी के प्रेमी रवि कुमार के सहयोग के चलते ही मधु हत्याकांड के उद्भेदन में पुलिस को सफलता मिली । पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने पत्रकारों के समक्ष स्वीकार करते हुए बताया दस जून को मधु की हत्या हुई थी। घटना की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज की गयी। पुलिस अज्ञात युवती के शव के शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया। तीन माह बाद रवि ने नवगछिया थाना आकर अज्ञात शव की मधु कुमारी की शिनाख्त के रूप में किया। पुलिस को अनुसंधान करने के लिये एक सूत्र मिला। जिसमें कडि़यों को जोड़ते-जोड़ते हत्या की तह तक पुलिस पहुंची। उन्होंने बताया कि मधु के जीजा धर्मेन्द्र कुमार ने मधु से मिलाने की बात कहकर पचास हजार रूपया भी रवि कुमार से वसूल किया।