शारदीय नवरात्र के शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं के इंतजार की वो घड़ी खत्म हो गयी है जब मां जगदंबा के सौम्य रूप का उन्हें दर्शन हो। पंडितों के अनुसार, रविवार को दैनिक पूजन के पश्चात् षोडशोपचार विधि से मूर्ति का पूजन हुआ । इसके बाद कोंहरे की बली दी गयी। फिर नवगछिया बाजार, रेलवे कालोनी, सहित नगरह, तेतरी, सैदपुर, गोपालपुर, रंगरा, इस्माईलपुर, नारायणपुर चंडी स्थान, साहु परवत्ता, ध्रुवगंज, बिहपुर, भ्रमरपुर, दयालपुर इत्यादि मंदिरों में मां का पट खुल गये और रविवार को मां दुर्गा के पट खुलते ही भक्तगण मां के दर्शन लिए उमड़ पडे।