ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज खुल गया मां का पट


शारदीय नवरात्र के शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं के इंतजार की वो घड़ी खत्म हो गयी है जब मां जगदंबा के सौम्य रूप का उन्हें दर्शन हो। पंडितों के अनुसार, रविवार को दैनिक पूजन के पश्चात् षोडशोपचार विधि से मूर्ति का पूजन हुआ । इसके बाद कोंहरे की बली दी गयी। फिर नवगछिया बाजार, रेलवे कालोनी, सहित नगरह, तेतरी, सैदपुर, गोपालपुर, रंगरा, इस्माईलपुर, नारायणपुर चंडी स्थान, साहु परवत्ता, ध्रुवगंज, बिहपुर, भ्रमरपुर, दयालपुर इत्यादि मंदिरों में मां का पट खुल गये और रविवार को मां दुर्गा के पट खुलते ही भक्तगण मां के दर्शन लिए उमड़ पडे।