राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार
संभागीय आयुक्त मधुकर गुप्ता ने विद्यालयों पर लगे मोबाइल बी.टी.एस. टावर
का संचालन बंद करने एवं मशीन, डी.जी. सेट हटाने के निर्देश मोबाइल
कम्पनियों को दिए हैं। उन्होंने कम्पनियों से कहा है कि वे स्कूलों से सभी
टावरों का संचालन बंद करें और मशीनरी व निर्माण संरचना हटा लें।
संभागीय आयुक्त ने समस्त मोबाइल कम्पनियों को निर्देश दिए कि वे तय समय सीमा में हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन करें।
संभागीय आयुक्त ने समस्त मोबाइल कम्पनियों को निर्देश दिए कि वे तय समय सीमा में हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन करें।
बैठक
में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) जसवंत सिंह, समेत आइडिया, एमटीएस,
एयरसेल, एयरटेल, यूनिनॉर, वीडियोकॉन, रिलायंस एवं टाटा मोबाइल कम्पनियों के
प्रतिनिधि उपस्थित थें।