ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नीतीश के आस-पास काले रंग पर पाबंदी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आस-पास एक किलोमीटर के दायरे में काले रंग पर पाबंदी लगा दी गई है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अधिकार यात्रा पर निकले हुए हैं. लेकिन स्वागत की जगह उन्हें लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है. जनसभाओं में जूते-चप्पल दिखाए जा रहे हैं. काले झंडे के साथ लोग मुख्यमंत्री
वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं. उनके काफिले पर पथराव हो रहा है.
काला कपड़ा ना पहुंचा दे काल कोठरी
मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नवादा और जमुई प्रशासन ने सभा स्थल के एक किलोमीटर के दायरे में  काला कपड़ा पहनने, काला रुमाल रखने और कुछ भी काला लाने पर पाबंदी लगा दी है.
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जहां नीतीश कुमार की सभा होनी है उसके एक किलोमीटर के दायरे में काले कपड़ों में नजर आने वालों को कानूनी कार्रवाई झेलनी पर सकती है.
प्रशासन के इस तुगलकी फरमान से इलाके के लोग दहशत में हैं. जमुई में आठ अक्तूबर को नीतीश कुमार की अधिकार रैली है. नवादा और जमुई में करीब दो किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस की कोशिश है कि नीतीश कुमार के आसपास कोई काला परिंदा पर भी नहीं मार पाए.
बढ़ रहा है विरोध
दरभंगा में नीतीश कुमार को नियोजित शिक्षकों ने चप्पलें दिखाई और जमकर हंगामा किया. बेगुसराय में उनके काफिले को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. बिजली संकट से परेशान छात्रों ने उन्हें काले झंडे दिखाए.
बाढ़ की समस्या से परेशान लोगों ने खगड़िया में उनके काफिले पर पथराव भी किया और उनके साथ चल रही चार गाड़ियों में आग लगा दी.
राज्य में बिजली, कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, घूसखोरी, बाढ़ और सूखा जैसे मामलों को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. राज्य में बढ़ रहे अपराध और अराजक माहौल से लोग काफी नाराज हैं.