ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

समय से पहले होंगे लोकसभा चुनाव : सुषमा

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार घोटालों से घिरी है और सहयोगी उसका साथ छोड़ रहे है उससे साफ है कि लोकसभा चुनाव समय से पहले ही अप्रैल 2013 तक ही हो जाएंगे, जिसके लिए कार्यकर्ता तैयार रहे। गुरुवार को दून हलके में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री ने कहा कि जिस यूपीए सरकार ने कामनवेल्थ का 76 हजार करोड़ रुपये का घोटाला धरती पर किया, टू-जी स्पेक्ट्रम का 176 हजार करोड़ का घोटाला हवा में किया और उसके बाद 186 हजार करोड़ का घोटाला पाताल में किया।

भाजपा की स्टार प्रचारक सुषमा स्वराज ने आरोप लगाया कि इन सब घोटालों का खुलासा भारत की संवैधानिक संस्था कैग ने किया, लेकिन यूपीए इसको भी मानने को तैयार नहीं है और यह सरकार संवेदनहीन बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि जब मंहगाई की बात प्रधानमंत्री से की जाती है तो उसका ठीकरा पवार के सिर फोड़ते है और टूजी घोटाले की जिम्मेदारी राजा पर डाल देते है। जब स्पेक्ट्रम घोटाले पर पीएम से उन्होंने लोकसभा में पूछा तो उन्होंने यह बात चिंदमबरम पर मढ़ कर पल्ला झाड़ लिया।
उन्होंने कहा कि वह आज केवल दून की प्रत्याशी विनोद चंदेल के लिए वोट मागने नहीं आई हैं, बल्कि केंद्र में सबसे बड़े विपक्षी दल भाजपा की कार्यप्रणाली का हिसाब देने भी आई है। स्वराज ने कहा कि संसद में भाजपा ने बराबर हर मुद्दे पर यूपीए को घेरा है, लेकिन मनमोहन की भ्रष्टतम व संवेदनहीन सरकार पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता वहीं धूमल सरकार हर वर्ग का दुख दर्द समझते हुए समर्पित संवेदनशील सरकार साबित हुई है। उन्होंने कहा कि अब वह पंरपरा नहीं रही जब लोग दलों को पाच-पाच साल सत्ता सौंपते थे क्योंकि पंजाब में विकास कार्यो के दम पर हमने इस परंपरा को तोड़ा है और हिमाचल की जनता भी अब इस परपरा को तोड़ेगी। इस अवसर दून विधायक व प्रत्याशी विनोद चंदेल, सह प्रभारी श्याम जाजू, सासद वीरेंद्र कश्यप भी उपस्थित थे।