ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नीतीश कुमार को है काले रंग से खौफ

नीतीश कुमार काले रंग से खौफ खाते हैं। वह अधिकार यात्रा के दौरान बिहार में ठेके पर नियुक्त किए गए शिक्षकों के भारी विरोध प्रदर्शन का सामना कर रहे हैं। जब वह बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के अभियान पर निकलते हैं तो विरोध में काले झंडे जमकर दिखाए जाते हैं। इससे खार खाए नीतीश ने अपनी सभाओं में काले कपड़े पहनकर आने वालों पर पाबंदी लगा दी है। सभा स्थल के मुख्य द्वार से अंदर सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को काले रुमाल लेकर भी नहीं जाने दिया। प्रशासन ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि काले कपड़े पहनकर मुख्यमंत्री की सभा में नहीं आ सकते हैं।
पूर्णिया के जिला स्कूल मैदान में काली पैंट या शर्ट पहनकर आए पत्रकार भी लौटा दिए गए। वे कहते रह गए कि हम पत्रकार हैं,लेकिन प्रशासन ने किसी पत्रकार की एक नहीं सुनी। सुरक्षा बल नीतीश की सभाओं में हो रहे विरोध-प्रदर्शन से सहमे हुए दिखे। वे किसी भी हाल में विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अतार्किक कदम उठाते नजर आए।
काले कपड़े पहनकर आए आम लोगों को बैरंग लौटा दिया गया। उन्हें सभा स्थल तक जाने की मनाही थी। आम लोग जो किसी प्रकार काले कपड़े पहनकर सभा स्थल तक आए थे उन्हें लौटा दिया गया या कपड़े उतरवा लिए गए। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी।