
अभियंता में प्रोन्नति दी गयी है। 314 नवनियुक्त अभियंताओं का पदस्थापन भी कर दिया गया गया। भागलपुर, मगध, दरभंगा तिरहुत एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक और पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान (पेसू) के दोनों अंचलों के अधीक्षण अभियंता भी बदल दिए गए।
भागलपुर एरिया बोर्ड का महाप्रबंधक एसएसपी श्रीवास्तव को बनाया गया। ये छपरा अंचल में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात थे। भागलपुर के महाप्रबंधक केएन सिंह का स्थानांतरण दरभंगा एरिया बोर्ड में कर दिया गया। तिरहुत एरिया बोर्ड का महाप्रबंधक अशोक कुमार को बनाया गया है। ये एसटीएफ प्रमुख के पद पर तैनात थे। मगध एरिया बोर्ड का महाप्रबंधक सीएल प्रकाश को बनाया गया है। मगध एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक ओमप्रकाश को बोर्ड मुख्यालय, दरभंगा एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक डीएन तिवारी को बोर्ड मुख्यालय में योजना विभाग के मुख्य अभियंता, तिरहुत एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक गयासुद्दीन को प्रोजेक्ट मैनेजर पटना बनाया गया है।
नूतन राजधानी आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार को एसटीएफ प्रमुख के साथ ऊर्जा लेखांकन का अधीक्षण अभियंता बनाया गया है। पेसू पूर्वी अंचल के अधीक्षण अभियंता साजीद अली तथा पेसू पश्चिम अंचल का अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार सिंह को बनाया गया है। पेसू पूर्वी अंचल अधीक्षण अभियंता जेपीएन सिंह का स्थानांतरण बिहारशरीफ तथा पश्चिम अंचल के अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव का स्थानांतरण पूर्णिया कर दिया गया है। कंकड़बाग आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुर्तजा हलाल को गया अंचल, पुरुषोत्तम पाठक का समस्तीपुर से छपरा, बीके मिश्रा का दरभंगा से समस्तीपुर, बिरेन्द्र प्रसाद का पूर्णिया से दरभंगा, नागेन्द्र कुमार का बिहारशरीफ से आरा, एसपी सिंह डीजीएम सहरसा का सासाराम, एमके ओझा का सासाराम से मुंगेर, अरुण कुमार शर्मा का मुंगेर से गया डीजीएम, अरविन्द प्रसाद का गया से डीजीएम दरभंगा तथा आईसी कुमार को प्रोन्नति देकर ग्रामीण विद्युतीकरण का अधीक्षण अभियंता बना दिया गया है।