
ग्रामीणों के मुताबिक रंगरा गांव में दो समुदायों को बीच तनाव की खबर
मिलते ही नवगछिया के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर राय, भूमि उप समाहार्ता संजय कुमार मौके पर पहुंचे। जहां एक पक्ष ने जानकारी दी कि रंगरा निवासी मुहम्मद मोइन की शनिवार को हृदय गति रूकने से मौत हो गई । शव को दफन करने के लिए कब्रिस्तान में कब्र वे लोग बना रहे थे। जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने अपनी जमीन बताते हुए कब्र बनाने का विरोध करने लगे। जहां स्थिति नहीं सुलझते देख बाद में जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा एवं प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम भी पहुंचे।
इस दौरान एक पक्ष का कहना था कि जहां पर कब्र बनाई जा रही थी, वह जमीन सेवानिवृत कर्नल रविन्द्र सिंह को साढ़े पांच एकड़ जमीन का भाग है। इस जमीन को बिहार सरकार ने दी है । वही मुस्लिम समुदाय का कहना है था कि कब्र कब्रिस्तान की जमीन पर बनाई जा रही है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद आयुक्त व डीएम ने दोनों पक्ष के लोगो को समझाया। कब्र उस जगह से हटाकर दो फिट अन्दर बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष को राजी किया। साथ ही दोनो पक्ष के लोगो को सोमवार को जमीन का कागज लेकर जिलाधिकारी कार्यलय में उपस्थित होने को निर्देश दिया । जिलाधिकारी श्री मीणा ने दोनो पक्ष को यह अश्र्वासन दिया कि दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में इस जमीन का निर्णय सुनाया जाएगा । कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी भी करा दी जाएगी । वहीं कमिश्नर ने कहा कि जमीन के विवाद का फैसला होने तक कब्र अविवादित जमीन पर ही बनाया जाएगा।