ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विद्यालयों के शिक्षकों की सेवानिवृति अब 62 साल में

बिहार के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सेवानिवृति की आयु सीमा 62 साल होने जा रही है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से 62 साल करने के अपने पुराने प्रस्ताव में संशोधन किया है। विभाग द्वारा संशोधित प्रस्ताव मंत्रिपरिषद को भेजा गया है ताकि शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के बारे में आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया पूरी हो सके। लंबे अरसे से विभिन्न शिक्षक संगठनों
की ओर से शिक्षकों के रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष करने की मांग उठाई जाती रही है। इस मसले पर संगठनों व राज्य सरकार में वार्ता भी हुई थी तब सरकार ने सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा बढ़ाने का आश्वासन दिया था। कई बार जनप्रतिनिधियों के स्तर से भी विधानसभा व विधान परिषद में शिक्षकों के अवकाश ग्रहण करने की उम्र सीमा बढ़ाने की मांग उठायी जा चुकी है।