ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नीतीश की अधिकार रैली के लिए मांगी 2 करोड़ रुपये की रंगदारी

वैशाली के एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि हाजीपुर स्थित पटनासाहिब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) के निदेशक संतलाल यादव के बयान पर मुजफ्फरपुर के केंद्रीय जेल में बंद बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के खिलाफ फोन पर उनसे 2 करोड़ रुपये मांगने की प्राथमिकी भगवानपुर थाने में दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि
मामले की छानबीन की जा रही है।
पार्टी के नेता और पूर्व विधायक पर आरोपों के मद्देनजर पूछे जाने पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इस मामले के मीडिया में चर्चा आने से पहले ही 26 अक्तूबर को भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। कोई भी कितना रसूख वाला हो दोषी होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को बचाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।
इस मामले के खुलासे के बाद बिहार के पुर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश के लिए सिर्फ गुंडे ही नहीं बल्कि सरकारी अधिकारी भी रंगदारी वसूल रहे हैं।