
देवी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के श्लोक और वैदिक मंत्रोच्चार से शहर की आबोहवा में शक्ति के साथ भक्ति का संचार होने लगा है। पूजा पंडालों में माता की पूजा व आरती को ले भक्तों की टोली उमड़ने लगी है। पंचम स्कन्दमाता के पूजा के दिन ही षष्ठी की भी पूजा होगी। 21 अक्टूबर को सप्तमी के दिन सभी मंदिरों में माता के दरबार के पट खोल दिए जाएंगे।
ये रहेंगे भागलपुर में इस साल के आकर्षण का केन्द्र-
1. मुंदीचक में वैष्णो दरबार,
2. मुंदीचक गढ़ैया में कर्णाटक का ताम्र मंदिर,
3. मारवाड़ी पाठशाला में राजस्थान का हवा महल,
4. कचहरी में नासिक का शिव धाम,
5. बड़ी खंजरपुर में विष्णुपंद मंदिर समेत सभी छोटे-बड़े पंडाल अस्सी फीसद से ज्यादा बन कर तैयार है। इन पंडालों की भव्यता देख शहरवासी गदगद हैं।