उत्तर प्रदेश के नोएडा के दादरी थाना की पुलिस शनिवार को बबलू की तलाश में गिरफ्तार चंदन को लेकर फिर नवगछिया पहुंची। नोएडा की पुलिस को वहां के बादशाह नगर स्थित गली नम्बर 05 के मकान नम्बर 170 में रहे स्वर्ण व्यवसायी नारक चन्द्र के पुत्र बबलू की तलाश है। जिसकी हत्या कर देने की बात पुलिस हिरासत में चंदन ने स्वीकार किया है। फिलहाल नोयडा पुलिस चन्दन को आदर्श थाना नवगछिया में रखकर अग्रिम कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो निवासी जितेन्द्र सिंह नोएडा से बबलू को बहला- फुसलाकर गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक गांव स्थित अपने बहनोई चन्दन के घर ले गया था। इस दौरान वह 40 लाख रुपये बतौर फिरौती नहीं देने पर चन्दन के सहयोग से बबलू की हत्या करके अभिया स्थित गंगा नदी में डाल दिया। इससे पहले नोएडा पुलिस को चन्दन ने बताया की बबलू को 26 अगस्त को शराब पिलाकर कालूचक से टैम्पू पर लाद कर अभिया ले गए। जहां लाठी से पीट -पीटकर उसकी हत्या कर दी । हत्या के पश्चात शव को नाव से ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया।
गिरफ्तार चन्दन को नोएडा पुलिस अपने साथ नोएडा ले गयी थी। पुछताछ के पश्चात शव को बरामद करने के लिए के नोएडा पुलिस चन्दन को लेकर नवगछिया आई है। चन्दन द्वारा बताए गए स्थान पुलिस बबलू के शव को ढुंढेगी । पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह ने बताया कि शव को ढूढ़ने के लिए गोताखोर की मदद ली जाएगी। नदी में महाजाल भी डाला जायेगा। नोयडा पुलिस दल में दादरी थाना के एसआई प्रदीप कुमार व पुलिस अश्रि्वनी कुमार शामिल हैं ।