रंगदारी मांगने से अनाज व्यवसायियों में दहशत
नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र में एक अपराधी इन दिनों रंगदारी की मांग कर रहा है। जिससे अनाज के व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि धुर्वा पर हाल ही में प्राथमिकी दर्ज हुई है। जल्द वह सलाखें के पीछे होगा।
हाल के दिनों में रुपये के लिए इसने कई के साथ मारपीट किया है। लेकिन किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई। इतना ही नहीं वह जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद भवानीपुर थाना क्षेत्र के अनाज व्यापारियों से गोदाम बन्द करने का फरमान जारी किया है। छह सितंबर को धुर्वा अपने साथियों के साथ मधुरापुर के एक अनाज व्यापारी के गोदाम पर हथियार से लैस होकर रंगदारी मांगने गया था । रंगदारी नहीं देने पर गोली से फायर किया।