ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राघोपुर गांव में फैला गंगा का पानी, मची घर घर में तबाही

दर्जनों गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा

नवगछिया अनुमंडल में गंगा के लगातार बढते जलस्तर के कारण मंगलवार की देर रात से ही खरीक प्रखंड के राघोपुर गांव में गंगा का पानी घुसना शुरु हो गया। जो बुद्धवार को गांव के काफी घरों में तथा अधिकांश हिस्से में फैल गया। जिसकी वजह से पुरे गांव में बुद्धवार की सुबह से ही लोगों में भारी तबाही मच गयी। बड़े से लेकर बच्चे तक और पुरुष से लेकर महिलाओं तक अपने अपने घरों का सामान निकालने में लग गये। सबों के चेहरों पर एक ही भाव था कि कितनी जल्दी कितने सामान को अन्यत्र सुरक्षित ले जाया जाय।

गंगा के बढ़े जलस्तर का दवाब लत्तीपुर हाईलेबल स्थित पुरानी रेलवे लाईन पर भी बढ़ गया है। जो एक शरणस्थली का कार्य करता है। ग्रामीणों के अनुसार जलस्तर में इसी प्रकार बढ़ोत्तरी जारि रही तो जल्द ही दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर तबाही मचा देगा।
इस तबाही की खबर मिलते ही भागलपुर से जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने राघोपुर गांव पहुंच कर तबाही का जायजा लिया। मौके पर नवगछिया के पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता संजय कुमार भी मौजुद थे। जहां जिला पदाधिकारी ने आपदा प्रबंधन विभाग को कई निर्देश भी दिये। वहीं इन बाढ़ एवं कटाव पीडितों ने प्रशासन से भोजन, शुद्ध पेय जल और दवा की मांग की है।