ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भारत बंद की पुर्व संध्या पर निकला मशाल जुलूस

बंद को लेकर प्रशासन चौकस, पुलिस तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति
केन्द्र सरकार के जनविरोधी फैसले के विरोध में बीस सितम्बर को विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के सामुहिक भारत बंद की पुर्व संध्या पर नवगछिया बाजार और रंगरा में मशाल जुलूस निकाला गया । जो नवगछिया शहर स्थित अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय के प्रांगण से निकल कर मालगोदाम चौक तक पहुंचा। जहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा सोनिया गांधी का पुतला भी जलाया गया। इस दौरान लोगों ने केन्द्र सरकार विरोधी नारे भी लगाये। इस मशाल जुलूस में मुख्य रुप से राजग गठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

वहीं इस बंद को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा के लिये पुरे क्षेत्र में उन्नीस जगहों पर पुलिस तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है। इसके अलावा सभी थाना में भी सुरक्षित पुलिस तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।